Top 3 Bollywood Movies Of 2023 : इस लिस्ट में ना तो पठान नहीं जवान है जिसे देख आप भी जाएंगे सॉक !
Top 3 Movies :
आज के इस आर्टिकल में हम इस साल 2023 के 3 ऐसे बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में ( Top 3 Hindi Movies ) जिनके बारे में बताने वाले हैं | जिसकी बेहतरीन कहानी के साथ बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का आपको बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा। इन फिल्मो ने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं जिसे आप एक दफा जरूर देखें|
Top 3 Bollywood Movies :
अक्सर ऐसा देखा गया है कोरोना के बाद के लोग थिएटर में जाना पसंद नहीं कर रहे थे पर 2023 के 3 ऐसी बेहतर फिल्में (Top 3 Movies) जिसने लोगों को अपने तरफ घर से थिएटर के तरफ मानो मैग्नेट की तरह खींच लिया हो| फिल्मों में आपको एक से बढ़कर एक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सर्वश्रेष्ठ डायरेक्शन देखने को मिलेंगे और फिल्मों में ने पूरे साल कमाई का सारा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है|
JAILER
रजनीकांत की सर्वश्रेष्ठ एक्शन कॉमेडी फिल्म जेलर में से एक, जिसके हीरो को कुछ इस तरह से दर्शाया गया है, जैसा कि एजीआर का बदला लेना है, तो उसके लिए वो कितना खतरनाक हो सकता है, क्रूर हो सकता है जिसका बैकग्राउंड म्यूजिक, टाइगर का हुकुम काफी ज्यादा, लोकप्रिय हुआ और दर्शकों का भी प्यार भी उन्हें काफी मिला इस लिस्ट में इसे 3 नंबर पर रखा गया है
ANIMAL
एनिमल मूवी को इस साल की सबसे क्रूर फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर रखा जा सकता है जिसमें रणबीर कपूर चॉकलेटी बॉय को जिस तरह से खुंखार रूप दिया गया है उसे तो लोग इतना ज्यादा पसंद करते हैं| साथ ही नेगेटिव रोल में दिखे बॉबी देओल को वी ऑडियंस का काफी ज्यादा प्यार मिला है पर इस फिल्म के काई सारी कंटोवर्सी वी हुए इसी तरह इस लिस्ट में 2 नंबर पर रखा गया है
JAWAN
शाहरुख खान की फिल्म जवान थिएटर एक्सपीरियंस में हीरो को सेलिब्रेट करने के लिए बड़े-बड़े मूवमेंट क्रिएट करने में सफल हुए , जिसमें हमारे समाज के बारे में कुछ जागरूक किया गया है| जिसमें शाहरुख का डबल रोल है एक बाप तो दूसरा बेटा जिसका बाप एक फौजी और बेटा पुलिस इंस्पेक्टर होता है है इस फिल्म को देखने की तो मैं भी सिफारिश करना चाहूंगा जिसे एक दफा आप जरूर देखें इसलिए इसे नंबर 1 पे भी रखा गया है|
ऐसे ही बेहतर पोस्ट के लिए देखें : daily khabre 24
ये भी पढें:
Tripti Dimri Upcoming movie :नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी के आने वाले हैं आशिकी 3!
Tripti Dimri ( Joya Bhabhi) Net Worth omg : आपकी जोया भाभी की बॉलीवुड किंग से ज्यादा है नेटवर्थ